Monday 25 July 2022

प्यार में धोखा कौन देता है?

By:   Last Updated: in: ,

नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है आज का इस New Post के साथ जिसका title है।प्यार में धोखा कौन देता है?।Pyar mein dhokha kyon milta hai । अगर आपको भी किसी ने प्यार में धोखा दिया है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक है ।।

प्यार में धोखा कौन देता है? Pyar mein dhokha kyon milta hai ?

प्यार में धोखा कौन देता है? Pyar mein dhokha kyon milta hai ?

ईश्क वो नही है जो तुझे मिंडा  कर दे ईश्क तो वो है जो  तुझे किसी और का होने ना दे। वाह वाह  क्या बात कही है। सुनने में ही बातें बहुत अच्छी लगती है लेकिन ए प्रीटिक लाइफ में  सारी की सारी बातें चलती नहीं है। पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ। 

चाहे जितना भी प्यार कर ले लेकिन यदि दूसरे व्यक्ति को पहले व्यक्ति के साथ रहना ही नहीं है तो किसी भी हाल में उस व्यक्ति के साथ में ही रहेगा। 

हेलो फ्रेंड्स आप सब केसे है आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले यो 10 बाते जो आपको प्यार में धोखा मिल सकते तो इस पोस्ट का अंत तक बने रहे।।

और आप देख रहें हैं loveislifes,.com

आज हम जाने वाले हैं कि कोई भी व्यक्ति आपको प्यार में धोखा ना दे इसलिए आपको कौन से 10 बातों का ध्यान रखना होगा। आज कल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर लिव-इन में रह ना या फिर girlfriend boyfriend बनाना ए सब कॉमन  बात हो गई है लेकिन इसी कॉमन बात के साथ-साथ आता।है 
 दो काम जो  हर व्यक्ति को को लाइफ में कभी न कभी अपने रिलेशनशिप में जरूर मिलता है। आज कल   हर व्यक्ति को  प्यार बहुत ही आसानी से हो जाता है। लेकिन जब वही व्यक्ति धोखा देकर जाता है तो फिर। 

वही व्यक्ति  डिप्रेशन में चला जाता है, वह सेंड हो जाता है। उसका किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता है और मरने के ख्याल भी आते हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को बता कर अलग हो रहा है तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति के साथ में चक्कर चला रहा है। बहुत गलत बात है और यही बात जो पहले वाले व्यक्ति को पता चलती है तो उसे बहुत ज्यादा तकलीफ होती है क्योंकि उसे लगता है कि सामने वाले व्यक्ती उसे धोका दिया हैं ।
तो आज हम जानने वाले कि ऐसी कौन-कौन सी बाते है जो प्यार में धोखा कौन देता है? Pyar mein dhokha kyon milta hai ?


10+) बाते जो आपको  प्यार में धोखा कौन देता है?

 या फिर धोखे से पहले ही आपको पता चल जाए कि सामने वाला व्यक्ति आपको धोखा दे रहा है। जब भी आपको कोई व्यक्ति धोखा दे रहा होगा या फिर आप से अलग होने के बारे में सोच रहा होगा 

 तो सबसे पहला साइन  यह देखेंगे कि वह व्यक्ति आपसे कटा कटा रहेगा। मतलब आप से अलग अलग रहेगा। अब यहां पर भी अलग होने के दो रीजन सो सकते हैं। पहला रीजन पॉजिटिव मान लेते हैं कि उस व्यक्ति को बहुत ज्यादा काम है और वह अपने काम में व्यस्त है तो पहला कारण यह हो सकता है जो कि पॉजिटिव है। इसमें टेंशन लेने है कि  कोई जरूरत नही है की रिलेशन से पहले बन जाता है और उसके बाद में जॉब लगती है। उसके बाद में व्यक्ति काम करना शुरू करता है और जब वह काम करना शुरू कर ता है


तो उसके उपर जिमेदारिया अति है  जिसके वजह से  वो पहले आपको जितना समय दे पा रहा था, उतना समय अभी नहीं दे पा रहा है और इसलिए भी व्यक्ति को लगता है कि आजकल व्यक्ती  मेरे साथ बहुत कटा कटा रहा है। मुझसे दूर दूर रहता है, मुझे इतना टाइम नहीं देता है तो यह ओ रिजन नहीं है


जिसके कारण वह आपको धोखा दे रहा है। यहां पर रीजन कुछ अलग है लेकिन आहा पर समझने वाली बात यह है कि यदि व्यक्ति पहले भी वही काम करता था और अभी भी वही काम कर रहा है और उसके बाद भी वह आपसे कटा कटा रह रहा है।ठीक से   बातें नहीं कर रहा है। अपनी बाते । आपसे शेयर नहीं कर रहा है तो इसका साफ था। मतलब हो सकता है कि वह व्यक्ति आपसे अलग होना चाहता है। जब वह व्यक्ति आपको कहीं ना कहीं धोखा दे रहा है
दूसरी बात आप नोटिस  करेंगे कि बिना बातों के वो व्यक्ती  के आप से लड़ाई करेगा। यदि कोई वजह उसके पास है और वह! 

लड़ाई कर रहा है तो यह बिल्कुल चलता है। इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि लड़ाई तो दो रीलेशनशिप  के बीच में चलती है लेकिन यदि कोई व्यक्ति बात बात पे आप  से लड़े तब आपको इस बात को थोड़ा समझने। कोशिश करना चाहिए,

की यो व्यक्ती ऐसा क्यों कर रहा है?  कई बार आपने आप  को कोसते रहते हैं कि मुझ में ऐसी कौन सी कमी है। उससे ऐसी कौन सी गलती हो गई है जिसकी वजह से सामने वाला व्यक्ति आपसे लड़ाई कर रहा है और आपको वजह समझ नहीं आती है। आप डिप्रेशन में चले जाते हैं। आप परेशान रहते हैं, लेकिन असली वजह होती है कि आप से अलग होना चाहता है या फिर आपको धोखा दे रहा है। जिसकी वजह से आप से बार बार बिना बातों के लड़ाई कर रहा है तो जब भी आपके साथ कभी ऐसा हो तो इस बात को थोड़ा नोटिस करिएगा। ध्यान दीजिएगा, की एसा क्यों हो रहा है 

तीसरी बात आप हमेशा याद रखेगा कि जब भी इस प्रकार की कंडीशन होती है कि किसी व्यक्ति को आप से अलग होना है तो वह बिना किसी बात के आपकी गलती है निकालत है जहा  पर आपकी गलती नहीं भी होती है। वहां पर भी बार-बार आपकी गलतियां निकालने लगता है और बिना कारण के आपकी गलतियां आपको बता कर नीचे महसूस करवा। कई बार आप इस चीज को तब नोटिस करेंगे जब आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं और कोई आपका फ्रेंड सर्कल है।



आप ए भी पढ़े
प्यार क्या होता है
या फिर आपका अपोनेट है वह आपसे चलन करेगा और आप की  उन चीजों को भी गलत बताएगा तो आपकी सही है 
लेकिन एक  रिलेशनशिप में जब कोई व्यक्ति होता है, तो यो ऐसा नहीं करेगा। यदि किसी व्यक्ति का रिलेशनशिप बहुत अच्छा है तो वह हर बात में उसे एप्लीसेट करेगा। उसकी गलतियां निकालने की बजाए जो चीज सही है जो चीज गलत है, यो उसे ठीक से बताएगा लेकिन जब भी कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से अलग होना चाहेगा तो इस प्रकार का व्यवहार उसका बिल्कुल भी नहीं रहेगा।

और हर  सही चीज को भी वह गलत बताने की कोशिश करेगा और आप समझ भी नहीं पाएंगे कि मेरी गलती कहां पर है। गलती तो निकालेगा। ही  साथ ही साथ हर गलती का आरोप सिर्फ और सिर्फ आप पर लगाएगा। यदि उसके साइड से भी कोई गलती हो गई है तो वह अपनी गलती को कभी भी एक्सेप्ट नहीं करेगा क्योंकि उसे तो आपसे अलग होना है।


उसे तो आपको धोखा देना है याहा  पर उसके हाथ भी कोई गलती हो गई होगी तो उस गलती को बिल्कुल नहीं मानेगा और सिर्फ और सिर्फ इसमें भी आपकी ही गलती बताएगा। अगली बार आप हमेशा नोटिस करेंगे कि आप ऐसे लोगो के पास फ्यूचर  प्लानिंग लेकर जाएंगे कि हमें क्या करना है। हमें अपने रिलेशनशिप को कैसे आगे बढ़ाना है। हमें शादी कब करना है। आपके जॉब का क्या होगा  मेरे कैरियर का क्या होगा। ऐसे लोग इस चीज के बारे में बात करने से बिल्कुल मना कर देंगे। उन्हें फ्यूचर के बारे में कोई इंटरेस्ट नहीं आएगा।


और वह सिर्फ और सिर्फ बर्तमान की बातें करेंगे। आपको  उलझजते  रहेंगे और कहेंगे कि सिर्फ अभी में ध्यान दो भविष्य को  छोड़ दो 
लेकिन अगर कोई सच्चा व्यक्ती होगा तो उसका प्यारा  ध्यान होगा  फ्यूचर प्लानिंग पर की हमारा फ्यूचर प्लानिंग कैसे आगे बढ़ेगा  
हमें क्या करना होगा। हमें अपनी फैमिली से कब बात करना है, कब शादी करना है और हर  प्लानिंग उसके पास भी उसी तरीके से होगी। वैसे तो आप इतने  समझदार हैं कि आप इस बात को बहुत अच्छे से जानते है 
 की आज कल बहुत रिलेशनशिप सिर्फ और सिर्फ टाइमपास के लिए चल रहा है 

किसी व्यक्ति ने सोचा कि थोड़े समय मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में रह लेता हूं। उसके बाद मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाऊंगा। लेकिन यही टाइम पास किसी और व्यक्ति के लिए सजा बन सकती है ।अगर आओ  किसी व्यक्ति के साथ रहे या कोई? व्यक्ति आपके साथ रहे तो आप दोनों को यह पहले तय करना चाहिए कि आप दोनों की फ्यूचर प्लानिंग क्या है? यदि आप दोनों ही टाइम पास कर रहा है, चाहते हैं तब तो यह बात बिल्कुल ठीक है, लेकिन यदि आप में से कोई एक भी फ्यूचर को लेकर बहुत ज्यादा सोचता है, लेकिन दूसरा व्यक्ति नहीं सोचता है।तो आप को आज से  फ्यूचर  प्लानिंग जरूर कर लेना चाहिए 

 क्युकी यही चीज बाद में ब्रेकअप में बदलती है धोखे में बदलती है और उस चीज से आपको बहुत   ज्यादा दिक्कत आएगी। 
अगले साइन बहुत ही सिंपल है 
 कि ऐसे लोग हमेशा ही सिर्फ और सिर्फ सेक्सोल टॉप के बारे में बातें करेंगे। जितने देर आपका  सेक्सल टॉप चल रहा हैं ।उनको आपसे बातें करने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट होगा। लेकिन जैसे ही वह टॉक खत्म होता है जैसे ही उस प्रकार की बातें खत्म होती है तो वह व्यक्ति  आप से ठीक से बात नहीं करेगा।  और उसका आपकी लाइफ में और भी चीजों से बिल्कुल भी रिश्ता नहीं रहेगा। जब भी कोई व्यक्ति पर्फेक्ट रिलेशनशिप में होते हैं।


तो हर प्रकार की बातचीत करते हैं। दिन भर में क्या हुआ उनके करियर से लेकर क्या हुआ? कौन सी अच्छी चीज देखी। कौन सी बुरी चीज देखी। हर प्रकार की बातें एक दूसरे से शेयर कर ते है लेकिन सिर्फ और सिर्फ धोखा देना होता है या फिर उसकी लाइफ से निकलना होता है तो सिर्फ  सेक्टोल टॉप करेगा और उसके अलावा उसको आपके लाइफ से मतलब  नहीं होगा। 
यहां पर आप साफ-साफ समझ सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कैसा है।

 अगला साइन में बहुत ही सिंपल है ।
  सामने वाला व्यक्ति आपके साथ टाइम ना इस्पेंट करने के बहुत सारे  बहाने बनाएगा। वह सारे रिलेशनशिप इसी प्रकार से टूटते हैं कि जो व्यक्ति को आप को धोखा देना होता है या आप से अलग होना होता है तो धीरे-धीरे करके वह आपको टाइम देना कम कर देता है या फिर बंद कर देता है और आप समझ ही नहीं पाते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और इस बात के लिए वह व्यक्ति पूरे बहाने बनाएगा। पूरी कोशिश करेगा आपसे कहेगा कि अभी मैं मीटिंग में हूं। अभी मैं दोस्तों के साथ हूं। अभी मुझे नींद आ रही है। अभी मुझे काम करना है और आपसे बातें ना करने के लिए  वहां  बहुत सारे बहाने बनाएगा।
यहां पर थोड़ा सा आपको इस बात को समझना है कि यदि रिलेशनशिप में थोड़ी छोटी मोटी लड़ाई होती है तो उस चीज के बारे में आपको ध्यान देना है। यदि उस समय ऐसा होता है तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह व्यक्ति आपको धोखा देना चाह रहा है या फिर आप से अलग होना चाह रहा है  क्युकी कि इस प्रकार की छोटे-छोटे लड़ाइयां तो रिलेशनशिप में चलती रहती का मतलब? 

इसका मतलब ए नही की सामने वाला व्यक्ति आपको छोड़ना चाहता है। 

अब आपको तीन सजेशन दे रहा हूं 

कि आपको क्या करना चाहिए। ऐसे समय में जब आपको शक होने लगे कि सामने वाला व्यक्ति या तो आपको धोखा दे रहा है या फिर आप से अलग होने के बारे में सोच रहा है। पहली बात आप हमेशा याद रखेगा कि लोग कहते हैं कि शक करना गलत है। सक करना बहुत बुरी बात है। हा  बिल्कुल सही कहते हैं लोग। लेकिन जब आपको एहसास होने लगी कि सामने वाला व्यक्ति आपको धोखा दे रहा है या फिर आप से अलग होने की कोशिश कर रहा है।  तो आपको वहां पर जरूर करना चाहिए क्योंकि उस समय यदि आप सक  नहीं करेंगे तो आप बहुत बड़ा धोखा खा सकते हैं और फिर बाद में आप अपनी लाइफ में रिग्रेट फील करेंगे। 
हमेशा याद रखिएगा कि एक सिक्के के हमेशा दो पहलू होते हैं। ना तो आपको ऐसा करना चाहिए कि आप पूरे समय शक बने रहें। हमेशा ही शक करते रहें और ना ही आप। ऐसा होना चाहिए कि आप सक करना  बिल्कुल ही बंद कर दें या फिर किसी भी चीज पर डाउट ना करें क्योंकि कई लोग सिर्फ इसी वजह से अपनी लाइफ में धोखा खा जाते हैं। बाद में बहुत ज्यादा परेशान होते हैं



। इसलिए हमेशा याद रखेगा कि थोड़ा सा शक अच्छा होता है। इस बात को आप एक और साइन से जान सकते हैं कि जब भी वह व्यक्ति आपके साथ हूं, लेकिन आपके साथ होते हुए भी उसका पूरा का पूरा समय मोबाइल फोन में गुजरता हो या उसका पूरा का पूरा ध्यान बार-बार मोबाइल की तरफ जाता हो या फिर बार-बार अपने मोबाइल का पासवर्ड बदल ता हूं। तब भी आप थोड़ा सा शक जरूर कर सकते हैं। यह बहुत ही इंसेल  साइन होते हैं। किसी भी व्यक्ति के आपको धोखा देने के अब जरूरी नहीं है कि आपको धोखा ही दे रहा हो इसलिए  अपना पासवर्ड बदल रहा हूं। इसलिए बार-बार फोन की तरफ देख रहा हूं। हो सकता है कि उसे कोई इंपॉर्टेंट कॉल आने वाला हो या उसकी कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग हो इसकी। वजह से यो  बार बार फोन की तरफ देख रहा हूं, लेकिन यहां पर भी आप चेक  तो कर ही सकते हैं। 


अब लास्ट में मेरी सलाह

  Merred  कपल के लिए भी है और उन लोगों के लिए भी है जो अभी अभी रिलेशनशिप में आई  हुई है। लेकिन उनकी शादी नही हुई है  हमेशा ध्यान रखिए।
यदि आप मैरिड हैं और इस प्रकार का कोई व्यक्ति आपको धोखा दे रहा है तो आप दोनों को साथ में बैठ कर एकमिन्ना से बातें करना चाहिए। क्या चीज सही है क्या चीज गलत है उस व्यक्ति को क्या लग रहा है। आपको क्या लग रहा है। आपस में इस मैटर को जल्दी से जल्दी आपको सुलझाना  चाहिए क्योंकि बाद में यह चीज बहुत बड़ी हो जाएगी और फिर बाद में  हांथ से निकल सकती है। जितने भी लोग अभी छोटे हैं जिनकी शादी नहीं हुई है और वह लोग रिलेशनशिप में है। उन लोगों को भी आपस में बैठकर इस बारे में बातें जरूर करना चाहिए क्योंकि यदि आपको पसंद नहीं करता है। किसी और व्यक्ति को पसंद करता है तो आप को उसके साथ नहीं रहना चाहिए। यह बात पहले से आपको क्लियर होना चाहिए, लेकिन वह भी आपके साथ रहना चाहता है तो उस व्यक्ति को आपके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। यह बातें क्लियर। होना चाहिए 

क्या आपके साथ कभी रिलेशनशिप धोका  हुआ है। इस बात तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा और उस धोकर को आपने कैसे पकड़ा या फिर आप उससे कैसे बाहर निकले। यह भी कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के जरुर  बताइएगा। 


दोस्तो आगर आज की इस पोस्ट में आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करे।।

धन्यवाद।





No comments:
Write comment