Thursday 1 June 2023

delete photo video recovery kese kare ? डिलीट वीडियो रिकवरी कैसे करें?

 हेलो दोस्तो आप सब केसे हो। आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की Mobile से Deleted Photos और Videos को Recover कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में 

और आप देख रहे है loveislifes.com



delete photo video recovery kese kare ? डिलीट वीडियो रिकवरी कैसे करें?  


मोबाइल फोन अभी के समय मे लोगो की सबसे जरूरतमंद चीजो में से एक है आजकल मोबाइल हर एक व्यक्ति के पास रहता है और उसे लोग इस्तेमाल भी अच्छी तरह से करते है मोबाइल में लोगो की बहुत सारे Images, Documents, Video, Audio,  Important जैसी चीजें रहते है 


पर कभी कभी हमसे या फिर हमारे दोस्त या फिर बच्चे से गलती से फ़ोन में से कुछ ऐसी चीजें delete हो जाती है जो हमारे लिए बहुत Important रहता है ऐसे में हम यही सोचते है डिलीट हुआ डेटा कैसे प्राप्त कर सकते है या फिर प्राप्त नही सकते है तो मेरा कहना ये है की जी हाँ Mobile के Deleted Data को Recover कर सकते है.


अभी के नए मोबाइल में Deleted का एक folder रहता उसमें एक month का Deleted Data रहता है वहाँ से भी deleted Photos & Video को Restore कर सकते है अगर आपको Delete किये हुए 1 मंथ से ज्यादा हो गया है तो आप किसी भी अच्छे Apps का Help ले सकते है data Recover करने के लिए.


ऐसे कई सारे Apps है जो Play Store Availble है जैसे  Getback RecoverDisk DiggerDumpsterDeleted Photo Recovery, Data Recovery,  इन सारे App के जरिये हम Data को Recover कर सकते है   

Mobile से Delete हुआ data को कैसे रिकवर करें.

Step.1 सबसे पहले play Store Dumpster App Download करें. 

Step.2 अब आपको Premium verison और Free Version मिलेंगें Free को select कर लें.

Step.3 नीचे में आपको deep Scan का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें.

Step.4 अब आपको Deleted Images और Video आपको दिखेंगे.

Step.5 जिसे Recover करना चाहते है उस पर क्लिक करें अब आपको premium लेना पड़ेगा या फिर Ads को देख restore कर सकते है.

आज हमने क्या सीखा की Mobile me Deleted Images(Photo) video Recover kaise kare, डिलीट हुआ डेटा कैसे प्राप्त कर सकते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में अगर कोई Doubt है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है ये जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इसव ज्यादा से ज्यादा share करें.

धन्यवाद 

No comments:
Write comment